किशनगंज, अप्रैल 11 -- बिशनपुर। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार में निहित प्रावधान के आलोक में किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड के प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति के लिए 08 अप्रैल 25 को अधिसूचना जारी करते हुए प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया। जारी अधिसूचना के तहत प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष के तौर पर मो दानिश इकबाल,उपाध्यक्ष रंजीत मंडल तथा सदस्य के तौर पर नूर इस्लाम नूरी,मो बाबर आलम,नौशाद कामिल,फिरदौस आलम,फरहत फातमा, पंकज कुमार दास, वीणा देवी, प्रमोद सिन्हा, बुलेंन सिंह, पंचांनंद साह, अनिल कुमार सिंह, नारायण चौधरी, मो. सफ़ी आलम को शामिल किया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...