भागलपुर, जून 16 -- प्रखंड क्षेत्र के खाानकित्ता में रविवार को जदयू के प्रखंड स्तरीय युवा कमेटी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सबौर में युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अजय राय थे। मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने किया। विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को काफी संख्या में सरकारी नौकरियां दी है। युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चला रहे हैं। योजनाओं को चलाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित की है। युवा जदयू सबौर प्रखंड कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय पटेल, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, महासचिव पप्पू कुमार को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल...