पाकुड़, दिसम्बर 5 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी-महेशपुर में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का सामान्य बच्चों के बीच समानता और सहयोग का माहौल बनाने तथा शिक्षित करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय एनवायरमेंट बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर ड्राइंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीओ श्याम ठाकुर, रिसोर्स शिक्षक दीपक मंडल, शिक्षक प्रमोद पांडे, जालीम सिंह, सुनील पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस अवसर पर बीपीओ श्याम ठाक...