समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- रोसड़ा। बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय पीबीएल उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा एवं तकनीकी सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में रोसड़ा प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा ने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग वर्तमान शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है, जिससे छात्र केवल पाठ्य सामग्री समझते ही नहीं बल्कि उसे व्यवहारिक रूप से जीवन से जोड़कर सीखते हैं। उन्होंने कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक क्षमता एवं समस्या समाधान कौशल विकसित होता...