दुमका, नवम्बर 6 -- रामगढ़ प्रतिनिधि रामगढ़:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा राज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए आईसीटी चैम्पियनशिप ई-शिक्षा महोत्सव 2025 का आयोजन बालक मध्य विद्यालय रामगढ़ किया गया। हालांकि स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता 23-27 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। स्कूल स्तर पर प्रत्येक स्कूल के प्रत्येक कक्षा (कक्षा 9-12) के सर्वोच्च रैंकिंग वाले छात्रों की सूची के अलोक मे गुरुवार को प्रथम दिवस के तहत प्रखंड स्तर पर बालक मध्य विद्यालय रामगढ़ मे एग्जाम लिये गए हैं।प्रखंड स्तर पर आईसीटी एग्जाम बुधवार 06 नवंबर से शुक्रवार 08 नवंबर तक कुल सात बैच मे आयोजित होगी।सभी चयनित बच्चों ने उत्साह पूर्वक परीक्षा मे भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...