बोकारो, नवम्बर 7 -- बेरमो, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को ई शिक्षा महोत्सव के तहत प्रखंड स्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रखंडाधीन विभिन्न विद्यालयों से 9वीं और 11वीं के कुल 49 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी अपने विद्यालय से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने के पश्चात ही प्रखंड स्तरीय परीक्षा परिणाम में शामिल हुए थे। मुख्य अतिथि बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि भारत डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान समय में कंप्यूटर की शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी बन चुकी है। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में कंप्यूटर शिक्षा की प्रति जागृति उत्पन्न होगी। इस प्रकार के आयोजन में सहयोग करने को लेकर आश्वस्त किया। इधर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सोहेल अख्तर ने कहा कि उक्त परीक्...