आरा, जनवरी 29 -- आरा/बिहिया, हिटी। डीएम के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड से लेकर अनुमंडल व जिलास्तर के पदाधिकारियों ने जिले के सभी प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई। इस दौरान पंजीकरण की स्थिति, रजिस्टर की उपलब्धता, नोटिस बोर्ड, प्रमाण पत्र का प्रदर्शन और केंद्र पर मशीनों की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों ने विस्तृत जांच की गई। आरा में सीडीओ डॉ ए अहमद ने महावीर टोला स्थित जीवन सरिता अल्ट्रासाउंड, रमण अल्ट्रासाउंड, राज अल्ट्रासाउंड, भोजपुर अल्ट्रासाउंड, हर्ष अल्ट्रासाउंड, लीलावती अल्ट्रासाउंड व नीरू अल्ट्रासाउंड की जांच की। इस दौरान देखा गया कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों का संचालन मानक के अनुसार किया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा यह भी जांच की गयी कि केंद्र पर डॉक्टर उपलब्ध है या नहीं। फॉर्म एफ व रजिस्टर का मिलान क...