रांची, जून 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) और संकुल साधन सेवी (सीआरपी) स्कूलों का अनुश्रवण नहीं कर रहे हैं। अप्रैल 2025 में राज्य के 46 बीआरपी और 113 सीआरपी ने किसी भी स्कूल का भ्रमण नहीं किया है, जबकि कई बीआरपी-सीआरपी तो ऐसे हैं, जिन्होंने पांच से भी कम विद्यालयों का निरीक्षण किया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस पर नाराजगी जतायी है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने संबंधित बीआरपी-सीआरपी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। साथ ही, हर महीने जिला स्तर पर साधन सेवियों के स्कूल भ्रमण की स्थिति की समीक्षा करने और चिह्नित करते हुए उन पर नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। शिक्षा सचिव ने ऐसे साधन सेवी जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ...