समस्तीपुर, फरवरी 14 -- उजियारपुर। प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार को हटाने की अनुसंसा बीडीओ ने किया है। कार्रवाई करने की बात बताते हुए बीडीओ डॉ अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड सांखिकी पदाधिकारी पर मनमानी करने से आमजनों को हो रही परेशानी को लेकर हटाने की अनुशंसा की गई है। बीडीओ ने इस संबंध में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि सांख्यिकी पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। जिसके कारण जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत की प्रक्रिया काफी धीमी पड़ी है। लोगों को कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। बीडीओ ने इनके लापरवाही व कतिथ तौर भरष्टाचार की शिकायत से प्रखंड कार्यालय पर कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग प्र...