बगहा, अप्रैल 24 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा की। करोड़ों की लागत से स्वीकृत प्रखंड सह अंचल एवं आवासीय निर्माण को लेकर प्रस्तावित भूमि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण के लिए वैसे जगहों का चयन किया जाएगा, जहां आम जनता को आने जाने एवं अधिकारियों से सम्पर्क करने में सहूलियत हो। चिह्नित भूमि का अभिलेख विभाग को भेजा जाएगा ताकि भवन निर्माण कार्य को शुरू करायी जा सके। सबसे पहले डीएम ने पकड़िया पंचायत के जयनगर गांव में किसान राघव प्रसाद द्वारा किए जा रहे महरूम व ड्रैगन फ्रुट्स की खेती का जायजा लिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम ने...