लखीसराय, जुलाई 2 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अब जीविका दीदियों को सौंपी गई है। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र से चयनित चार महिलाओं के बीच औपचारिक रूप से एमओयू (अनुबंध पत्र) का वितरण किया गया। यह अनुबंध तीन वर्षों के लिए किया गया है। जिसमें कार्यालय भवन और उसके परिसर की नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जीविका कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने चयनित महिलाओं (संगीता देवी, गीता देवी, नीतू देवी और मंजू देवी को अनुबंध पत्र सौंपा। इस अवसर पर जीविका बीपीएम कमलेश्वरी चौधरी ने अनुबंध पत्र में उल्लेखित बिंदुओं की सार्वजनिक व्याख्या की और दीदियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। जिन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार अब सभी प्रखंड...