कटिहार, जुलाई 14 -- समेली, एक संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार महिलाओं को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की राह में आगे बढ़ाने की दिशा में प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर की साफ सफाई की जिम्मेदारी जीविका से जुड़ी महिलाओं को दी गई है। बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तीन जीविका दीदीओ का चयन किया गया है। जिसमें मंगनी देवी ,रानी देवी ,सीमा देवी शामिल हैं। बीपीएम प्रकाश सिंह ने बताया कि अनुबंध के आधार पर तीन वर्षों के लिए तीन जीविका दीदी को यह दायित्व दिया गया है। मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, मुखिया मनीष कुमार ठाकुर ,समिति सदस्य अमरेंद्र माधव उर्फ लाट साहब, क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर खगेश कुमार, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...