बक्सर, अगस्त 7 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीटीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। डीटीओ ने सभी विभागों से संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं से रूबरू हुए और निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए। वहीं, पदाधिकारियों को विभागीय कार्यो का प्रतिवेदन अद्यतन करने की हिदायत दी गई। योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीटीओ ने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर निर्धारित लक्ष्य हासिल करें। बैठक मे बीडीओ लोकेन्द्र यादव, सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुष्मिता, थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...