रांची, जुलाई 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख दीपा उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय ने कई विभाग के सक्षम अधिकारियों के नहीं रहने पर नाराजगी जताई। वहीं प्रमुख दीपा उरांव ने कहा कि यह अनुशासनहीनता है। ऐसे पदाधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक के दौरान वन विभाग का कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था। बिजली विभाग ने अपना एक ऑपरेटर भेजकर खानापूर्ति कर ली। पेयजल विभाग से एक प्रतिनिधि को भेजा गया था। सीएचसी से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई केवल एक डॉक्टर को प्रतिनिधि के तौर भेज दिया गया था। वहीं खाद्य आपूर्ति, बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग और मनरेगा के अधिकारी अपनी पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हुए। प्रखंड में ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर क...