कटिहार, सितम्बर 27 -- मनिहारी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजबाला सिंह के स्थानांतरण पर शुक्रवार को प्रखंड सभागार मे विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल होकर एमओ राजबाला सिंह को फुल माला तथा बुके देकर विदाई किया। मनिहारी एमओ का स्थानांतरण बांका जिला हुआ है। नये एमओ खगड़िया जिले से स्थानांतरित होकर मनिहारी आये हैं। परंतु विदाई सह सम्मान समारोह मे नये एमओ किसी अपरिहार्य कारणो से शामिल नही हो सके। एमओ के विदाई में सीओ निहारिका ने संबोधित करते हुए उनके कार्यकाल का सराहना किया।मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष सचिन कुमार साह उर्फ पिंटू,पूर्व उप प्रमुख विजय साह ,गिरीश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, कालीचरण मंडल, अलीमुद्दीन खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...