बांका, जुलाई 20 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड सभागार बाराहाट में एसडीएम राज कुमार ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जारी मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ एक बैठक की । बैठक के दौरान अधिकारी ने संबंधित सभी सुपरवाइजर से बारी-बारी से उनके द्वारा किए गए कार्य की संवीक्षा की। जिसमें पाया गया कि उनकी टीम के द्वारा तकरीबन 70 से 80% कार्य पूरा किया गया है ।जिसे अधिकारी ने यथाशीघ्र शत प्रतिशत कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि वह सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे।और निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन करते हुए सभी कार्य पूर्ण किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...