सिमडेगा, अप्रैल 25 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को समय से मानक के अनुरूप राशन वितरण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को समय से चना दाल का वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक सभी कार्ड धारकों का ई केवाईसी करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण दुकानदार वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव से सहयोग लेकर घर घर जाकर सभी कार्ड धारकों का ई केवाईसी समय से कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...