घाटशिला, जुलाई 10 -- बहरागोड़ा।गुरुवार को बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती के अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 03 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें लाभुकों का जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया। आबुआ आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें लाभुक का खाता जनधन रहने के कारण राशि प्राप्त नहीं हुआ था जिसे सुधार करने के लिए कहा गया। नया विद्युत उपभोक्ता के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसे संबंधित विभाग के कनीय अभियंता को भेज दिया गया। केसीसी के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसपर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्राकृतिक आपदा निर्देशित किया गया। बृद्धा पेंशन के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ जिसपर स्वीकृति के लिए कार्रवाई की जा रही है। नया __ राशन कार्ड के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ ...