भागलपुर, फरवरी 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को नौ ग्राम पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं सफाई कर्मियों के लिए आयोजित शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। शिविर प्रभारी प्रणव प्रांजल ने बताया कि इस शिविर में सरकार की योजना का शत प्रतिशत लाभ सफाईकर्मियों को देने हेतु संबंधित सभी विभाग को निर्देशित किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग सौ सफाई कर्मी लाभान्वित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...