देवघर, नवम्बर 16 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। 15 वें वित्त आयोग मद के तहत योजना संख्या 08 वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत प्रखंड कार्यालय व सभागार कक्ष सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन कार्य 4 वर्ष बाद ही जर्जर हो गया है। सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान सीलिंग में लगाए गया पुट्टी टूट-टूटकर गिरने लगा है, जिसके चलते सभागार में बैठक करने में प्रखंड व अंचलकर्मी सहित अन्य कई विभाग को बैठक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के दौरान अचानक पुट्टी गिरने से बैठक से कर्मियों का ध्यान भंग हो जाता है, तो वहीं दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। वहीं सौंदर्यीकरण के दौरान लगाए गए कई बल्ब, पंखा, कुर्सी सहित अन्य उपकरण भी खराब हो गया है। जिसके चलते प्रखंड सभागार में किसी भी तरह का बैठक करने में काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड सभागार कक्ष जर्जर हो जाने के चलते ...