आदित्यपुर, जुलाई 8 -- गम्हरिया।समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।वोकार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रुक्मणी हसदा ने संयुक्त रूप से किया। महतो ने कहा कि शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहे, यह सरकार का उद्देश्य है। इसी क्रम में समावेशी शिक्षा योजना के तहत विद्यालय जाने में असमर्थ दिव्यांग बच्चों को लाने-ले जाने वाले सहयोगी को 500 प्रतिमाह एस्कॉर्ट भत्ता दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाल संसद एवं एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उन्हें संवेदनशील बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिव्यांग ...