जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- कुर्था, निज संवाददाता प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री सुमन बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय पहुंचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अपना पद ग्रहण किया। इस दौरान शिक्षक नेता व संघ के प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोड़ देते हुये सभी बच्चों के सर्वांगीण पर जोड़ देने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों के हितों को सर्वोच्य प्राथमिकता व कर्तव्यों में लापरवाही करने वालों पर नकेल कसने की बात कही। उल्लेखनीय हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार के नवंबर माह में सेवानिवृत्त होने के बाद पद रिक्त था। जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड श्रम प्रवर्त...