जमशेदपुर, नवम्बर 1 -- पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंडों के लिए सिर्फ तीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ही कार्यरत थे। इन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की अपने आवंटित प्रखंड में बैठने की तिथि भी निर्धारित नहीं थी। इससे शिक्षकों को काम में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर पिछले दिनों झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक के समक्ष समस्या रखी गई थी। बताया गया कि प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित होकर काम करने का दिन निश्चित नहीं रहने से शिक्षकों के काम में विलंब हो रहा है। उक्त परिप्रेक्ष्य में प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अब निर्धारित कार्य दिवस पर मुख्यालय में रहकर उक्त प्रखंड के शिक्षकों का काम निष्पादित करेंगे। इसके लिए कार्यदिवस निर्धारित कर शिक...