भागलपुर, जनवरी 25 -- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग भागलपुर। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव व जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर को पत्र लिखकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीशपुर पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की। पत्र में सात बिंदुओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि लगातार विभागीय आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। इनमें कनीय शिक्षक के साथ सरकारी मद का खाता खोलने, विद्यालय में मटन पार्टी का आयोजन, बकाया भुगतान, स्थानांतरित विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण समेत बीआरसी जगदीशपुर में जारी अनियमितता का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...