पूर्णिया, दिसम्बर 16 -- केनगर, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने केनगर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। जारी पत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि रिक्त पद पर एक सप्ताह के अंदर अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में आवंटित प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र समन्वयक के पद दायित्व का भी निर्वहन करेंगे। साथ ही योगदान से संबंधित प्रतिवेदन की प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया गया है। ज्ञात हो की केनगर के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी का बीते साल जुलाई 2023 में बनमनखी प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद...