पटना, अगस्त 1 -- राज्य के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा होगी। सभी जिलों के डीएम वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार को सभी डीएम को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि 25 जुलाई को उन्होंने राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की थी। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने बताया था कि कतिपय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्यों के प्रभावी अनुश्रवण और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। इस कारण सभी डीएम अपने-अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रखंड शिक्षा...