सीतामढ़ी, जनवरी 29 -- परिहार। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने बीडीओ आलोक कुमार को मध्य विद्यालय शिवनगर के प्रखंड शिक्षक राम दिनेश राय पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। दरअसल प्रखंड शिक्षक राम दिनेश राय के जन्म तिथि में फर्जीवाड़ा सामने आया है। मालूम हो कि ग्रामीणों ने आवेदन देकर राम दिनेश राय द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कराई थी। जांच में राम दिनेश राय द्वारा दो जन्मतिथि अंकित कर सरकारी नौकरी करने से संबंधित तथ्य सामने आया था। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वीडियो को पत्र भेजकर विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...