छपरा, अगस्त 6 -- दरियापुर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय यादोपुर के शिक्षक युगेश्वर मांझी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रखंड शिक्षक युगेश्वर मांझी को निर्वाचन कार्य के लिए मतदान केंद्र संख्या 144 यादोपुर का बीएलओ नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने बीएलओ का नियुक्ति पत्र लेने से इनकार कर दिया। शिक्षक को उनके मोबाइल नंबर पर भी बीएलओ के पद पर योगदान के लिए पदाधिकारियों ने कहा। फिर भी उन्होंने नियुक्ति पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद विगत 5 जुलाई को इस संबंध में शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण भी नहीं दिया। इसके बाद बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सोनपुर के पास शिक्षक युगेश्वर मांझी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत...