बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- प्रखंड व पंचायत कार्यपालक सहायकों को दी गयी ट्रेनिंग फोटो : ट्रेनिंग पंचायत : बिहारशरीफ जिला पंचायती राज कार्यालय में प्रशिक्षण में शामिल कार्यपालक सहायक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पंचायती राज कार्यालय में सोमवार को पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) व पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पर आधारित प्रखंड व पंचायत कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। डीपीआरओ मनोहर कुमार साहु ने बताया कि प्रशिक्षुओं क़ो सही सही डाटा भरने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ताकि, राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार मे नालंदा अपनी भूमिका सबसे अच्छा बना सके। मौके पर चन्दन कुमार, प्रकाश कुमार, विनय कुमार, आशुतोष कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...