चतरा, सितम्बर 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड व अंचल कार्यालय में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से गुरुवार को कार्यालय का कार्य बाधित रहा।बताया गया कि प्रखंड में 10 केवी का जनरेटर व 10 केवी का सोलर सिस्टम उपलब्ध है।परंतु सोलर सिस्टम में पिछले छह माह से बैटरी खराब रहने के कारण सोलर सिस्टम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।वही बारिश में जनरेटर पानी मे डूब जाने के कारण खराब पड़ा हुआ है।माने तो पूर्ण रूप से प्रखंड व अंचल कार्यालय सिर्फ विद्युत विभाग पर ही निर्भर है। गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा जिले में 33 हजार तार की मरम्मति का कार्य किया जा रहा था।जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद था।जिससे प्रखंड व अंचल का पूरा कंप्यूटर सिस्टम बंद रहा। विद्युत नहीं रहने से दाखिल खारिज,जाती , आय,आवासीय प्रमाण पत्र,मनरेगा,15 वी वित्त सहित अन्य कार्य बाधित रहा। जिससे ग्राम...