भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर। राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर लोगों के पास कई सवाल हैं। इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। जिला के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय में अब लोग पुनरीक्षण संबंधित सवाल कर सकेंगे और उन्हें वहां मौजूद बीएलओ व जिला प्रशासन के अफसर व कर्मी जवाब देंगे। यह व्यवस्था 2 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। प्रखंड व अंचल कार्यालय में इसके लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...