बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड व अंचल कार्यालय में दलाल बेखौफ घूमते हैं। कार्यालय खुलते ही ऐसे लोग सक्रिय हो जाते हैं। ये लोग भोली-भाली जनता से म्यूटेशन करवाने, रसीदस कटवाने व अन्य कामों को करवाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते हैं। जाति, आवास, आय आदि प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों से रकम वसूल करते हैं। इसके ज्यादातर शिकार महिलाएं व छात्र हो रहे हैं। कई बार काम नहीं होने पर नोकझोंक व मारपीट की नोबत आ जाती है। इसके बाद भी इनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायत अब तक नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...