लखीसराय, अप्रैल 29 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग बिहार के सचिव लोकेश कुमार के द्वारा स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लक्ष्य के विरूद्ध लखीसराय जिला स्तर पर सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने उन्हें दो दिन पहले पटना में सम्मानित किया है। प्रखंड पंचायत पदाधिकारी रचित अग्रवाल, कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अमित पाठक, सीडीपीओ रीना कुमारी समेत अन्य अधिकारियों व प्रखंड कर्मियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इससे प्रखंड का गौरव बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...