चतरा, जुलाई 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारिसाखी पंचायत स्थित पेक्सा आंगनबाड़ी भाग दो पूरी तरह से वर्षा के पानी में डूब गया है। खबर प्रकाशित होने के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। जांच में पानी भर जाने व भवन जर्जर होने की पुष्टि किया गया। बीडीओ ने कहा की जर्जर भवन को 15 वीं वित्त की राशि से मरम्मत कराया जाएगा। जबकि पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है। बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पानी भर जाने से आंगनबाड़ी संचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र को निजी मकान में संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में 30 से 35 बच्चे अध्यनरत हैं। यहां तक की आंगनबाड़ी की भवन भी काफी जर्जर हो गई है। कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।...