लखीसराय, जुलाई 1 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता प्रखंड के सभी 26 मध्य विद्यालयों के गणित और विज्ञान शिक्षकों की एक दिवसीय बैठक सोमवार को प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण को लेकर आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य कक्षा में पीबीएल के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूत करना और शिक्षकों के अनुभवों को साझा करना है।प्रशिक्षक कृष्णा राय ने शिक्षकों को प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण की अवधारणा से परिचित कराया और बताया कि यह विधा कैसे छात्रों की गणित और विज्ञान में समझ, जिज्ञासा व सोचने की क्षमता को बेहतर बना रही है।शिक्षकों ने समूहों में मिलकर PBL कक्षाओं से जुड़ी बेहतर प्रयासों और चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने अपने-अपने विद्यालयों के लिए विद्यार्थियों की सीखने की योजना तैयार की।सत्र के अंतिम हिस्से में, शिक्षकों ने दिक्षा ऐप पर कार्य किया और उसकी विशेषताओं, उपयोगिता औ...