मुंगेर, अक्टूबर 25 -- धरहरा,एक संवाददाता। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के धरहरा प्रखंड में शुक्रवार को लोकतंत्र का अनोखा उदाहरण देखने को मिला। यहां 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराया गया। मतदान प्रक्रिया वीडीओ सह सेक्टर पदाधिकारी प्रभात रंजन, बीएलओ और पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।जानकारी के अनुसार, पूरे प्रखंड में कुल सात वरिष्ठ मतदाता थे, जिनमें से छह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि एक मतदाता शहर से बाहर होने के कारण मतदान नहीं कर सके। सेक्टर पदाधिकारी सह जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया, वरिष्ठ मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की व्यवस्था की गई थी, ताकि वे बिना किसी असुविधा के लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले सकें। उनका उत्साह वाकई प्रेरणादायक रहा।मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण और पा...