जहानाबाद, मई 24 -- बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा काको, निज प्रतिनिधि। काको प्रखंड स्थित आपूर्ति भवन सभागार में शनिवार को नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू ने की। इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही प्रखंड स्तरीय तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। योजनाओं के प्रभावी एवं सुगम क्रियान्वयन के लिए कई अहम सुझाव सामने आए, जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किए गए। समिति के अध्यक्ष श्री मंटू ने सभी सदस्यों का स्वागत ...