कोडरमा, जनवरी 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में सभी 190 आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षा एवं मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान तितली संस्था के जिला समन्वयक नितेश कुमार ने सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया, लाभार्थियों का फोटो अपलोड करने की विधि तथा पोर्टल पर आने वाली सामान्य तकनीकी समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए गौतम कुमार ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सामने आ रही सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिलने में विलंब न हो। इस अवसर पर कन्यादान योजना, ...