पूर्णिया, मई 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को टीआरई-3 के 136 अभ्यथियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। भीषण गर्मी में अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए अलग-अलग दो काउंटर बनाए गए थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन ने बताया कि प्रखंड में 136 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। कक्षा एक से पांच तक कुल 78 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8 तक 18 अभ्यर्थी तथा कक्षा 9 से 12 में 40 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया जिसमें उर्दू विषय भी शामिल हैं। नियुक्ति पत्र वितरित करने में इन्द्र देव सिंह,अभय कुमार, राजेश कुमार, कुमार तरूण, अजय कुमार मंडल, मनोज कुमार का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...