सीवान, जुलाई 23 -- हुसैनगंज, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत मंगलवार को आम ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण से संबंधित जानकारी एवं ग्रामीणों को इसके बारे में फीडबैक देकर स्वच्छता में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि SSG 2025 नामक एप प्लेसटोर से डाउनलोड कर ग्रामीण आसानी अपने स्वच्छता संबंधित फीडबैक को को वहां सबमिट कर सकते हैं। इस दौरान ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि वो इसमें हिस्सा लेकर अपना कीमती फीडबैच अवश्य दें ताकि स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके और सभी स्वच्छ जिंदगी गुजारें। स्वच्छता भरी जिंदगी जीने से हम बीमारियों से भी बचेंगे और एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकेंगे। इस दौरान स्वच्छ भारत, स्वस...