चतरा, दिसम्बर 19 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड में शुक्रवार को सुबह से धूप का दर्शन नहीं हुआ। घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड से लोग दिन भर परेशान रहे। ठंड से बचने के लिये लोग सुबह से ही अपने-अपने घरों में आग जला कर और चादर कंबल ओढ़े हुए थे। कुछ आवश्यक कार्य को लेकर ही बाहर निकल रहे हैं। वहीं सार्वजनिक जगहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पा रहे हैं। प्रखंड प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा इस बार अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है, जिस कारण बाजार और चौक चौराहों पर अलाव नहीं जलने से लोगों में नाराजगी जताई है। वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम के बदले मिजाज से भी लोग हलकान हैं। अभी तक प्रखंड पंचायत के जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण नहीं हो पाया है। सुदूरवर्ती गांवों में आज भी लोग लकड़ियां जला कर पूरी रात सोते हैं, और ठंड से ...