मधेपुरा, मई 27 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग संकूलो में शनिवार को मशाल-2024 कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकुल स्तरीय विभन्नि प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं का प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयन किया गया। बीईओ नरेंद्र झा ने बताया कि मशाल-2024 कार्यक्रम अंतर्गत संकुल मध्य वद्यिालय चौसा पश्चिमी, चौसा पूर्वी, रसलपुर धुरिया, घोषई, पैना, चिरौरी, फुलौत पश्चिमी, फुलौत पूर्वी, मोरसंडा, लौआलगान पूर्वी, लौआलगान पश्चिमी, अरजपुर पूर्वी और अरजपुर पश्चिमी सहित सभी संकुलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल छात्रा छात्राओं के बीच कुल पांच विधाओं में प्रतियोगिता कराया गया। इसमें एथलेटक्सि, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल (अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक एवं...