मधेपुरा, जुलाई 7 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। रविवार की अहले सुबह से इमामबाड़े में अकीदतमंदों की भीड़ जुटने लगी थी। लोगों ने फातिहा पढ़ कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को नमन किया। उसके बाद इमामबाड़े से ताजिए उठा कर मिलान के लिए ले जाया गया। ताजिया मिलन के दौरान विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकस रहा। दोपहर बाद गाजे-बजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। मातमी धून से जंगियों का जोश बढ़ता जा रहा था। रनगाह में पहुंच कर जंगियों ने पारंपरिक शस्त्रों के सहारे रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया। लाठी, बाना, भाला, तलवार के खुले प्रदर्शन से जेहन में करबला की याद ताजा हो गयी। लाठी भांजने में बूढ़े और बच्चे भी पीछे नहीं रहे। श्याम गांव स्थित रनगाह में अगल-बगल के कई गांव के लोग ताज...