बांका, जून 8 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व बकरीद शनिवार को शांति, सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व के दौरान प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक ईदगाहों में नमाज अदा की गई, जहां जुमे की नवाज के दौरान लोगों ने एक-दूसरे की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी। चान्दन, कुरूमटांड़, सरकंडा, चिहुटजोर, जेरुआ, सुईया बाजार, झिलुआ, हथियापाथर, छींड़ा और कनौदी समेत कई गांवों में ईदगाहों में नमाज के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चान्दन में बीडीओ अजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष ...