कोडरमा, अगस्त 9 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। इस दौरान बीडीओ ने 16 से 28 जुलाई तक आयोजित धरती आबा शिविरों से प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत प्रत्येक ग्राम में कम से कम 5 योजनाओं का क्रियान्वयन एवं मानव दिवस सृजन सुनिश्चित करने के लिए ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और कनीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया। सभी पंचायत सचिवों को पंचायत भवन में संचालित ज्ञान केंद्र में विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा रात्रि प्रहरी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा...