चतरा, जुलाई 8 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत के कुकुरमन गांव में सोमवार की देर रात अरुण प्रसाद गुप्ता के कच्चा घर गिर गया। जिससे बाल- बाल घर के सदस्य इसमें दबने से बच गये। बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रखंड में लागातार मूसलाधार बारिश होने से लोगों का जीवन तो अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं गरीब गुरबों का कच्चा खपड़ैल घर पर आफत आया हुआ है। इस बारिश से एक ओर जहां किसानों का भदय फसल सब्जी बर्बाद हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर लोगों का कच्चा घर गिर रहा है। कुकुरन गांव निवासी अरूण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कल रात घर में सोया हुआ था अचानक दिवार और घर में लगे लकड़ी का चौराशन गिरने लगा निकल कर सभी परिवार घर से बाहर निकल गये। उन्होंने बताया कि बहुत पुराना मिट्टी का घर है। जिसमें अन्दर अन्दर पानी घुस गया और वह गिर रहा है। ...