चतरा, जून 29 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर, प्रखंड एक ऐसा क्षेत्र है जो आमतौर पर भारी बारिश और बाढ़ के प्रति संवेदनशील है। लगातार बारिश से मोरहर नदी, सतबहिनी नदी, नवरतनपुर नदी में बाढ़, जैसा हालत बन जाता है। और फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा बारिश से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। लगातार बारिश से प्रखंड में बिजली आपूर्ति हमेशा प्रभावित हो रहा है। लगातार बारिश होने से एक गंभीर प्राकृतिक आपदा है जो जान-माल और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। बारिश से किसान हो रहे है परेशान प्रखंड में लगातार बारिश से किसान परेशान हो रहे हैं। खेतीबाड़ी का काम प्रभावित हो रहा है। किसान दुकानों से महंगे दामों पर धान मक्का का बीज खरीद कर ले जा रहे हैं, धान का बीज खेतों में डाल रहे हैं परंतु मक्का आदि का फसल पा...