गया, अगस्त 20 -- प्रखंड में 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान के तहत पंचायतवार शिविर लगाए जा रहे हैं। अंचलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य भूमि अभिलेख अद्यतन करना और ग्रामीणों को पारदर्शी तरीके से भूमि संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रखंड आईटी प्रबंधक इनाम किब्रिया ने कहा कि राजस्व कर्मचारी लैपटॉप और तकनीकी संसाधनों के साथ हर पंचायत में मौजूद रहेंगे। रैयतों के नाम और खाता-खेसरा की अशुद्धियों को सुधारा जाएगा। शिविर में दाखिल-खारिज, नामांतरण, लगान रसीद निर्गत करने और भूमि विवाद निपटाने की सेवाएं दी जाएंगी। अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायत मुखिया और वार्ड प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...