लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि जिले में मवेशियों के बीच लिम्पी स्किन डिज़ीज का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी की चपेट में आने से लगातार पशुओं की मौत हो रही है, जिससे ग्रामीण पशुपालकों के बीच गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है। सोमवार को पिपरिया प्रखंड के पवई गांव में अमित कुमार की गाय की मौत लिम्पी बीमारी से हो गई। पशुपालक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके गांव और आसपास के कई इलाकों में मवेशी इस बीमारी की चपेट में आकर मर चुके हैं।बीमारी के कारण ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है, क्योंकि पशुपालन उनकी आय का मुख्य जरिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशुपालन विभाग सही ढंग से टीकाकरण नहीं करा रहा है।सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन जमीन पर इसका असर नहीं दिख रहा। बीमारी फैलने के बावजूद विभाग उदासीन रवैया अपना रहा...