चतरा, मई 29 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य बाधित हो रहा है। क्योंकि यहां ऑपरेटर की कमी है। मनरेगा में जो ऑपरेटर थे, उनका डीसी ने हंटरगंज प्रखंड में तबादला कर दिया है। ऑपरेटर के तबादला के बाद उनके स्थान पर किसी को नहीं भेजा गया है। मनरेगा से संबंधित हर कार्य धीमी पड़ गई है। आपको बता दे कि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास के अवसर प्रदान किए जाते हैं। लेकिन ऑपरेटर की अनुपस्थिति में मनरेगा कार्य बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑपरेटर की कमी के कारण उनके कामों को समय पर नहीं किया जा रहा है और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति धीमी पड़ गई है। और लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। प्रखंड में मनरेगा ऑपरेटर की कम...